India Vs Bangladesh Asia Cup Final: MS Dhoni completes 800 dismissals | वनइंडिया हिंदी

2018-09-28 56

Former India captain MS Dhoni on Friday once again proved why he is regarded as one of the greatest wicketkeepers of all time. During the Asia Cup 2018 final match between India and Bangladesh, Dhoni became the first Asian cricketer to register 800-plus dismissals in international cricket.
#Asiacup2018, #MSDhoni, #INDvsBAN

एशिया कप के फाइनल में अच्छी शुरुआत के बावजूद बांग्लादेश की टीम बड़ा स्कोर नहीं खड़ा कर पाई. टीम इंडिया ने बांग्लादेश को 222 रनों पर समेट दिया. लिटन दास और मेहदी हसन की 120 रनों की ओपनिंग साझेदारी के बाद टीम इंडिया ने जबर्दस्त पलटवार करते हुए उसके अगले 9 विकेट सिर्फ 102 रन पर गिरा दिए. टीम इंडिया के इस पलटवार में धोनी का भी बड़ा हाथ रहा. धोनी ने शतकवीर लिटन दास और बांग्लादेश के कप्तान मशरफे मुर्तजा को स्टंप आउट किया. इसके बाद उन्होंने कई रिकॉर्ड अपने नाम किए. धोनी के इंटरनेशनल क्रिकेट में विकेट के पीछे 800 शिकार पूरे हो गए हैं.